हाथरस में ससुराल आए युवक को पुलिस ने भेजा जेल:युवक बोला- पत्नी को चोट लगने पर देखने आया था, उसने मिठाई फेंककर पुलिस बुला ली

हाथरस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस के गांव नगला हीरा में एक पति ससुराल में अपनी पत्नी को मिठाई लेकर पत्नी से मिलने आया था। जहां किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने पुलिस बुला ली और युवक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।

पूरा मामला हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा का है। जहां ससुराल से पत्नी को लेने गए पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति विशाल यादव निवासी जलेसर को हिरासत में ले लिया और पुलिस ने जिला अस्पताल लाकर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और शांति भंग की धारा 151 में उसका चालान कर दिया।

मिठाई फेंक कर झगड़ा करने लगी
पति विशाल ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व गिर गयी थी। जिससे उसके चोट आई थी। हम मिठाई और अंगूर लेकर देखने आये तो वह मिठाई फेंक कर झगड़ा करने लगी और पुलिस को बुलाकर हमें पकड़वा दिया।