अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में हाथरस के सुमित चौधरी चयनित:चीन के शंघाई में 27 मई से शुरू होगी प्रतियोगिता; 12 की उम्र में जाते थे अखाड़ा

हाथरस2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस जिले के गांव अजरोई के सुमित चौधरी ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने चर्चित मिक्स मार्शल आर्ट शो अल्टीमेट फाइटर में जगह बनाई है। अलग-अगल देशों में हुई 7 चैंपिनयशिप को लगातार जीतने के बाद उन्होंने चर्चित शो रोड टू यूफसी सीजन-2 में स्थान बनाया है। शो के लिए उन्होंने करार किया है। 27 मई से चीन के शंघाई शहर में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रमुख खेल चैनल पर लोग इस शो का आनंद उठा सकेंगे।

सुमित चौधरी के पिता दूध का कारोबार करते हैं
सुमित चौधरी मूलरूप से हाथरस जनपद की तहसील सासनी के गांव अजरोई के रहने वाले हैं। इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में टीम अल्फा मेल के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। पहलवानी उनके घर में पहले से ही रही है। पिता का दूध का कारोबार है। सुमित के दादा पहलवान थे। 12 साल की उम्र में ही उन्हें गांव के अखाड़े में ले जाते थे। उनका चयन नासिक स्थित आर्मी बायज स्पोर्टस कंपनी में हुआ। वर्ष 2016 में अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गए। जहां के ओलिंपिक ट्रेनिंग सेंटर में पहलवानी के गुर सीखे।

ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।
ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।

सुमित बताते हैं कि कुश्ती की ट्रेनिंग और कई लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्टस को अपनाने का फैसला किया, क्योंकि भारत से आज तक कोई यूएफसी चैंपियन नहीं रहा है। यूपीएफ में फ्लाई वेट (57 किग्रा वर्ग) में चयनित होने वाले वह इकलौते भारतीय हैं। वह थाइलैंड, यूएसए, ब्राजील और ब्रिटेन में ट्रेनिंग ले चुके हैं। सुमित के लिए यह कठिन कार्य था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।
ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।

दुनिया भर के प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा
उन्होंने दुनिया भर की यात्रा की और थाईलैंड, यूएसए, ब्राजील और हाल ही में यूके में प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया, ताकि वे अपने मुकाबलों के लिए खुद को तैयार कर सकें।अलग-अलग देशों में लगातार सात जीत के बाद उन्होंने रोड टू यूएफसी सीजन-2 में जगह बनाई है। भारत का पहला यूएफसी चैंपियन बनना उनका सपना है। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में सुमित का चीन के शंघाई में 27 मई को साउथ कोरिया के खिलाड़ी डंग गुक चोई से मुकाबला होगा। इसकी जानकारी गांव के लोगों और परिवार को हुई तो खुशी लहर दौड़ पड़ी। स्वजन और गांव के लोगों ने उन्हें सफल होने का आशीर्वाद दिया है।

ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।
ये सारी फोटोज सुमित चौधरी के प्रतियोगिताओं के हैं।

यह होता है मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
यूएफसी मिक्स मार्टल आर्ट का सबसे बड़ा प्रमोशनल संगठन है। 1993 से लगातार मिक्स्ड मार्शल आर्टस की प्रतियोगिताएं करवा रहा है। बाक्सिंग, कुश्ती, किक बाक्सिंग, ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु ताइक्वांडो, जूडो और कराटे जैसे लड़ाकू खेलों का यह मिश्रण है।