हाथरस सड़क हादसे में स्कूल कर्मचारी की मौत:भरतपुर का रहने वाला था मृतक, राधिका ढाबा के पास हुआ हादसा

हाथरस2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस में कोतवाली सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर राधिका ढाबा के निकट शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक निजी स्कूल में तैनात एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्कूल में ही रहता था कर्मचारी
राजस्थान के भरतपुर निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र विजय सिंह हनुमान चौकी के निकट एक निजी स्कूल में कर्मचारी था। वह स्कूल में ही रहता था। शुक्रवार की रात वह किसी काम से बाइक द्वारा सासनी जा रहा था। रास्ते में राधिका ढाबा के निकट वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। किसी ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी।

मृतक के परिजन भरतपुर से रवाना
एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही स्कूल के स्टाफ के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक के परिजन भरतपुर से रवाना हो गए।