जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आई महिलाओं ने किया हंगामा:फ्लाई ओवर पर लगाया जाम, बोली- 200 रुपए लेकर अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं डॉक्टर

हाथरस2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाथरस के बागला जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर पर 200 रुपए लेकर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप लगाया है। अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर महिलाओं ने आगरा-अलीगढ़ रोड पर तालाब फ्लाई ओवर पर जाम लगाया है। जिसके बाद पब्लिक से नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया ​​​​। उसके बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड शुरू किया गया।

जिला बांगला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर राजीव मोदी पर अक्सर पैसे लेकर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप लगते रहे हैं। जिसके कारण पूर्व में भी यहां कई बार हंगामा हो चुका है। आरोप हैं कि आज भी यहां पर काफी महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लाइन में लगी हुई थी, लेकिन 11:00 बजे तक अल्ट्रासाउंड का दरवाजा नहीं खुला। जिससे महिलाएं आक्रोशित होकर मेन रोड जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया।

जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए लगी महिलाओं की लाइन
जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए लगी महिलाओं की लाइन

सीएमएस से लिखित शिकायत की
जिसके बाद सीएमएस और सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला तुड़वाकर अल्ट्रासाउंड कक्ष खुलवाया और अल्ट्रासाउंड करने का निर्देश दिया, लेकिन उसके बाद महिलाओं ने 200-200 लेकर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल की सीएमएस से लिखित में शिकायत की है। सीएमएस ने स्वीकार किया की डॉ. मोदी द्वारा पैसे लेकर अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। जिसकी उन्हें पूर्व में भी शिकायत मिल चुकी है। आज वह पूरे मामले को जिला अधिकारी हाथरस के संज्ञान में डालेंगी।

जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आयी महिलाओं ने किया सड़क जाम।
जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आयी महिलाओं ने किया सड़क जाम।