सादाबाद के जलेसर रोड स्थित रालोद जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी के आवास पर रालोद मुखिया चौ.अजीत सिंह की पहली पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें विधायक प्रदीप चौधरी,जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी सहित अनेक रालोद नेताओ ने यज्ञ में पूर्णाहुति देकर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही सादाबाद के बिसावर में चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर चौधरी अजित सिंह स्मृति मंच बिसावर के तत्वावधान में मेन बाजार बिसावर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके प्रशंसकों ने चौधरी साहब के छवि चित्र पर फूल-माला पहनाकर, नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में मनोज पंसारी ने चौधरी अजित सिंह को देश के किसान व मजदूर-मजलूमों का सच्चा रहनुमा बताया, जिन्होंने संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष कर अपना सम्पूर्ण जीवन उनके हितों व कल्याण के लिए समर्पित किया था। विभिन्न मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री के पद पर रहकर भी वे ताउम्र भारतीय राजनीति की ईमानदार, बेदाग शख्सियत रहे, ऐसे महान जननेता पर देश को गर्व है।
सभा में उपस्थित उनके तमाम प्रशंसकों ने अजित सिंह अमर रहें व जब तक सूरज चाँद रहेगा, अजित सिंह का नाम रहेगा सहित तमाम गगनभेदी 'नारों' से वातावरण को गुंजायमान कर महान किसान नेता के प्रति अपनी अगाध आस्था व प्रेम भाव व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में मनोज पंसारी, घनश्याम सिंह, भगवान सिंह, भरत सिंह, मुरारीलाल शर्मा, हरचरन सिंह, रवेंद्र सिंह, विपिन बंसल, महावीर सिंह बजंरगी, सुंदर सिंह, राधारमण शर्मा, जितेंद्र सिंह, देशराज सिंह, राजा चौधरी, गोवर्धन शर्मा, प्रदीप दिवाकर, रोहतास चौधरी, मुकेश कुमार, हरिभान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.