जालौन में सहकारी समिति चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को कार से कुचलने की कोशिश की गई। इसके बाद अकबरपुर इटौरा में जमकर हंगामा हुआ। बढ़ते मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
यह पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा सहकारी समिति का है। जहां पर सहकारी समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा था। इसमें अकबरपुर इटोरा के पूर्व प्रधान अमित त्रिवेदी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पहले ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू ने अपने एक समर्थक को चुनाव में नामांकन दाखिल कराने पहुंचे और प्रत्याशी अमित द्विवेदी इतिहास को नामांकन वापस लेने की धमकी दी। जब अमित द्विवेदी ने नामांकन वापस लेने से मना कर दिया। तो पर्चा अपने कब्जे में लेकर भागने लगे।
लोगों में आक्रोश, काफी देर तक हंगामा
पर्चा ले जाने की घटना के बाद पूर्व प्रधान के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व प्रधान का आरोप है कि उन्हें गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई। पूरे घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस बल के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष बना रहे थे दबाव
सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले अमित द्विवेदी इतिहास ने बताया कि उनकी इटौरा सहकारी समिति पर 8 उम्मीदवार जीत कर आए थे। इसलिए उन्होंने अपना नामांकन पत्र अध्यक्ष पद को भरा था। उपाध्यक्ष पद के लिए भी उन्हीं के निर्वाचित सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया था, मगर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू लगातार उन पर दबाव बना रहे थे कि वह पर्चा वापस ले लें। पर्चा वापस नहीं लेने पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने प्रशासन के साथ मिलकर नामांकन पत्र को अपने कब्जे में लेकर भागने लगे और उनके साथ गाड़ी में पीठासीन अधिकारी भी थे।मगर गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो मुझे कुचलने की कोशिश की गई। अमित द्विवेदी ने बताया कि इस गड़बड़ी के बारे में तहसीलदार-एसडीएम से भी कहा, मगर किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसपी
एसपी जालौन डॉ. इरज राजा ने बताया कि सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान पीठासीन अधिकारी कार से बाहर निकले तो प्रत्याशी को लगा कि वह पर्चा लेकर जा रहे हैं। तभी कुछ लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की। यह हादसा कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। जो भी तहरीर मिलेगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.