तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं निरंतर अपना अध्ययन कार्य जारी रखते हैं, उनका परीक्षा परिणाम हमेशा श्रेष्ठ ही रहता है। बच्चों को लगन से पढ़कर आने वाले भविष्य में समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए भी गुरु मंत्र बताए। उन्होंने बच्चों को गरीबी से निजात पाने के लिए शिक्षा को उपयोगी बताते हुए नियमित विद्यालय आकर अध्ययन करने की सलाह दी। कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हाफिज उल्लाह अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार दुबे ने किया। इस मौके पर घनश्याम चौहान, गोपाल मौर्य, प्रज्ञा यादव, अन्य रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.