मछलीशहर में गुलाब बने करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी:राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनीत पत्र व राणा प्रताप स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

मछली शहरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जौनपुर के मछलीशहर अंतर्गत मुंगरा बादशाहपुर में विकास खंड क्षेत्र के गांव गोधुवा निवासी गुलाब सिंह साहेब को शेष नेतृत्व द्वारा करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह बनाये गए जिसको लेकर संगठन के लोगो मे खुशी की लहर है।

आप को बता दें करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीर प्रताप सिंह बीरू व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनी सिंह द्वारा मनोनीत पत्र व राणा प्रताप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगठन में गुलाब सिंह पूर्वांचल महासचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। इनकी कार्यशैली और संगठन के प्रति निष्ठा ईमानदारी व लगन देख कर इन्हें पूर्वांचल प्रभारी बनाया गया।

इनके द्वारा उक्त संगठन के बैनर तले उन्होंने कई जनहित कार्य किये है। जिसको लेकर संगठन काफी मजबूत हुआ। ऐसे में गुलाब सिंह संगठन को और मजबूत करेंगे। इस पर गुलाब सिंह साहब में कहा कि जो संगठन ने मेरे प्रति भरोसा मुझपर जताया है मैं उसपर खरा उतरने का काम करूंगा।इस दौरान विनय सिंह,प्रमोद सिंह,अमित सिंह,विजय सिंह,महेंद्र सिंह,मूलचंद,अंकित दुबे,रमेश सिंह,शिवांश सिंह,नवनीत सिंह उपस्थित रहे।