जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला में शनिवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट से करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर फंसी एक घायल महिला को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जिस मकान के अंदर पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, उसमें रुक-रुक कर विस्फोट हो रहा है। पुलिस ने आसपास के मकान में रह रहे लोगों को बाहर करवा दिया है।
बता दें कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला मोहल्ले में देर शाम एक के बाद एक हुए विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया। मोहल्ले में ही अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारण से आग लगने से विस्फोट हुआ। दो मंजिला मकान में विस्फोट होने से 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी।
हादसे में दो बच्चे भी घायल
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विस्फोट के कारण मलबे में दबे लोगों को निकाल कर उपचार कर लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिस मकान में पटाखा बनाने का काम हो रहा था, उसके मलबे में घायल दबे हुए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। किसी तरह से मलबे से घायलों को निकाला गया। घायलों की पहचान मुस्ताक (50), कल्लू (20), सोनू (25), गुड़िया (24) और सोनू के दो बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
स्थानीय लोगों के अनुसार रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे थे। मोहल्ले में सभी लोग अपने-अपने घरों से डर कर बाहर आ गए थे। मौके पर एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अर्चना ओझा, सीओ संत प्रसाद उपाध्याय, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.