किसान अपनी खेती आसानी के साथ कर सकें इसके लिए उन्हें किसान सम्मान निधि दी जाती है। निधि के तहत किसानों के खाते में तीन किस्त में 6000 रुपये आते हैं। लेकिन, इस योजना का लाभ अपात्र लोगों द्वारा भी उठाया जा रहा है। जौनपुर में 9541 ऐसे आयकरदाता कृषि विभाग द्वारा चिन्हित किये गए हैं जो गलत तरीक़े से किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं। जिला प्रशासन इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है।
चिन्हित हो रहे अपात्र
जौनपुर में कुल 7, 56,451 लोगों को किसान समान निधि मिल रही है। इस निधि के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में तीन किस्त में 6 हज़ार रुपये आते हैं। इनमें से कुछ किसान ऐसे भी हैं जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिला प्रशासन ने ऐसे 9,541 लोगों को चिन्हित किया है। यर लोग आयकर दाता हैं बावजूद इसके किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं।
वेबसाइट से चिन्हित हुए
भारत सरकार की वेबसाइट ने ऐसे ही कुछ किसानों को चिन्हित किया है। इसके अलावा कुछ भूमिहीन लोग भी इस योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा कुछ किसान मृत हो चुके हैं। लेकिन उनके खाते में भी राशि निरंतर जा रही है। इस तरह से अपात्र लोगों को चिन्हित कर विभाग द्वारा उनकी सूची तैयार की जा रही है। ग्राम स्तर पर विभाग द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है।
क्या बोले अधिकारी?
इस मामले में कृषि उपनिदेशक जय प्रकाश ने बताया कि 9541 किसानों को चिन्हित किया गया है। इन लोगों से धनराशि वसूली जाएगी। अगर इन्होंने धनराशि जमा नहीं कि तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। इसके अलावा इनसे 10 प्रतिशत ब्याज भी वसूला जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.