जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में बीते समोपुर कला गांव निवासी दीपक नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। बुधवार सुबह गांव से कुछ दूर नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे दीपक का शव मिला था। मामले में मां गुलाबी देवी की तहरीर पर दीपक के दोस्त इंद्रजीत निषाद और प्रेमिका प्रीति यादव के खिलाफ जफराबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई भाग चलने को कहा तो प्रेमिका ने किया इनकार
पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को घुमाने का प्रयास किया। पहले तो इंद्रजीत निषाद ने कहा कि दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने मंगलवार की रात को गया था। उसके बाद उसकी प्रेमिका प्रीति यादव ने फोन करके उसको अपने पास बुलाया और कहा कि दीपक उससे मुंबई भाग चलने की जिद कर रहा है। उसने जब भागने से इनकार कर दिया, तब दीपक आत्महत्या करने की धमकी देते हुए नदी की तरफ भाग गया।
गमछे से गला दबाकर की हत्या
इस पर वह दोनों नदी के पास गए। वहां एक पेड़ के पास उसकी लाश पड़ी मिली। यह देख दोनों भाग आए। थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों की बातों को सुनने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि प्रीति का दीपक के साथ ही इंद्रजीत से भी प्रेम संबंध हो गया था। दोनों ने गमछे से गला दबाकर दीपक की हत्या कर दी थी। उसके बाद उसको गमछे के सहारे पेड़ में चढ़ा कर फांसी पर लटकाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों पर हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.