झांसी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसको लेकर मेडिकल टीम गांव-गांव पहुंचकर टीकाकरण कर रही है। इसी क्रम में निगरानी समिति द्वारा बुधवार को विकास खंड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत किशोरपुरा को वैक्सीनेटेड घोषित किया गया। इस गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है।
गांव के सभी लोगों का हुआ टीकाकरण
ग्राम पंचायत किशोरपुरा ने भी शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर जिले की 17वीं पंचायत बनी। ग्राम पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण में 796 गांव वालों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। गांव में 18 से 44 साल के 477 और 45 साल से अधिक आयु के 319 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 372 महिलाएं व 424 पुरुष शामिल हैं। किशोरपुरा में कुल 226 परिवार रहते हैं, गांव की कुल जनसंख्या 1248 है। ग्राम पंचायत किशोरपुरा में 820 ऐसे ग्रामीण शामिल हैं जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं। इसमें 24 लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वह गांव के बाहर रहते हैं, जिन्होंने गांव में कोरोना टीकाकरण में भाग नहीं लिया है।
जिलाधिकारी ने कहा- बाकी ग्राम पंचायतें भी तेजी लाएं
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकासखंड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत किशोरपुरा में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर ग्राम प्रधान, गांव के लोगों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाकी ग्राम पंचायतें भी ग्राम पंचायत इस्किल का उदाहरण लें और शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण बहुत जरूरी है।
जिले में कुल 1065 गांव
झांसी जिले में 5 तहसील हैं और 8 ब्लॉक हैं, झांसी में सबसे ज्यादा गांव मऊरानीपुर तहसील में हैं और सबसे कम गांव झांसी तहसील में है, जिले में कुल 1065 गांव हैं, जो उत्तर प्रदेश के कुल गांव का लगभग 1.33 प्रतिशत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.