झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के विरगुवां और मबई के बीच दो बाइकों की भिड़ंत में किसान की मौत हो गई, जबकि उनके गांव का एक युवक घायल है। उसको झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शनिवार को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बाइक से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
बड़ागांव थानाक्षेत्र के छपरा गांव निवासी चतुर्भुज तिवारी (46) पुत्र स्वामी प्रसाद तिवारी खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को चतुर्भुज और गांव का हरगोविंद पुत्र भगोनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से एमपी के सियाऊल गांव गए थे। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
विरगुवां और मबई गांव के बीच सामने से तेज गति में आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में चतुर्भुज और हरगोविंद घायल हो गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर चतुर्भुज को मृत घोषित कर दिया गया। चतुर्भुज मिलनसार व मौजिज व्यक्ति थे। उनकी मौत की खबर मिलने पर काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। बाद में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.