झांसी-बबीना के बीच तीसरी रेल लाइन का बुधवार को नॉर्थ ईस्ट रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर मोहम्मद लतीफ खान ने निरीक्षण और टेक्निकल टेस्ट किया। अब रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर की हरी झंडी मिलते ही। तीसरी लाइन पर झांसी मंडल के धौलपुर से बबीना ट्रैक पर 130 की स्पीड से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।
नॉर्थ ईस्ट जोन के रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने निरीक्षण में ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, OHE,सेक्शन के बीच के स्टेशन और सिग्नल इंस्टालेशन का बारीकी से निरीक्षण किया गया। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने ट्रैक पर स्पीड ट्रायल भी कराया, इसके बाद ही किमी. प्रतिघंटे की हाईस्पीड पर ट्रेन को चलाया गया। सफल परिक्षण के बाद अब ये नया रेलवे ट्रैक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनों को हाई स्पीड से चलने के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। इस तीसरे ट्रैक के शुरू होने से बबीना-झांसी रेल खंड पर गाड़ियां तेज रफ्तार से चलाई जा सकेंगी। झांसी-बबीना रेल सेक्शन के बीच करीब 25.35 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन झांसी से बबीना के बीच बिछाई जा चुकी। ट्रैक के इस्तेमाल से पहले रेलवे इसकी मजबूती परखने में जुटा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.