वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लागू लॉकडाउन के अनलॉक होते ही रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए बंद चल रही ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। किन्ही कारण से एक ट्रेन को अगले आदेश तक निरस्त किया है।
यह जानकारी झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने दी है। बता दें कि अप्रैल से कोरोना संक्रमण फैलने पर ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार पटरी पर लौटती दिख रही है।
5 जुलाई से उदयपुर सिटी-आगरा से खजुराहो तक चलेगी
उदयपुर से खजुराहो तक चलने वाली ट्रेन नम्बर-09666 अभी बंद चल रही थी। 5 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए इस ट्रेन को आगरा से खजुराहो तक के लिए शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेन रोज चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-09665 खजुराहो-उदयपुर सिटी रोजाना खजुराहो से आगरा कैंट तक 7.जुलाई से अगले आदेश तक अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी I पीआरओ मनोज कुमार ने ये भी बताया कि ट्रेन संख्या -09665 खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन 6 जुलाई को खजुराहो से नहीं चलेगी।
ताज एक्सप्रेस होगी शुरू
रोज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गाडी संख्या-04062 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली से 5 जुलाई से अग्रिम सूचना तक रोज चलेगी I इसी प्रकार गाडी संख्या 04061 झांसी- नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन झांसी से 5 जुलाई से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगीI
हुजूर सहिब नान्देड निरस्त
हफ्ते में एक दिन रविवार को चलने वाली ट्रेन नम्बर-02439 हुजूर साहिब नान्देड-श्री गंगानगर को 11जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त किया गया है. वही वापसी की साप्ताहिक ट्रैन नम्बर 02440 श्री गंगानगर-हुजूर साहिब नान्देड शुक्रवार से 09.जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त किया गया है
हुजूर साहिब नान्देसड निरस्त
हफ्ते में एक दिन रविवार को चलने वाली ट्रेन नम्बर 02439 हुजूर साहिब नान्देसड-श्री गंगानगर को 11.जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त किया गया हैI वहीं वापसी की साप्ताहिक ट्रेन नम्बर 02440 श्री गंगानगर-हुजूर साहिब नान्देसड शुक्रवार से 9 जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त की गई हैI
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.