कन्नौज में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:फंदे पर लटकता मिला शव, परिजनों ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप

छिबरामऊ11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कन्नौज के छिबरामऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में रुचि पत्नी अनूप कुमार ने घर के अंदर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वहीं रुद्रपुर गांव से किसी ने फोन द्वारा सूचना मृतका के परिवार वालों को दे दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने ससुराली जनों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर टांगने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने बताया है कि वह कानपुर देहात के कटारा गांव का रहने वाला है। उसने अपनी बहन की शादी 2 साल पहले छिबरामऊ के रुद्रपुर गांव निवासी अनूप कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी।

वहीं ससुराली जन 2 महीने बाद उसकी बहन को परेशान करने लगे। जिसकी शिकायत परिवार वालों से उसकी बहन ने कई बार की। वहीं गांव वालों ने कई बार मारपीट के बाद समझौता करा दिया लेकिन आज गांव से ही उन्हें फोन द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बहन की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

वहीं मृतका के भाई ने ससुराली जनों पर कार्रवाई की मांग की है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस को भेजा गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतका के परिवार वालों ने प्रार्थना पत्र दिया है। जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...