कन्नौज में एमसीबी से टकराई तेज रफ्तार बाइक:दो की मौत, एक घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

छिबरामऊ11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कन्नौज के छिबरामऊ में एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को नींद आने से बाइक एमसीबी से टकरा गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया है। जयपुर से तालग्राम जाते समय कन्नौज औरैया बॉर्डर पर हादसा हुआ है। वहीं आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 139 कट पर भी हादसा हुआ। घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के मुसाफिरपुर गांव निवासी 19 वर्षीय रोहित पुत्र हरिश्चंद्र गांव निवासी रितेश पुत्र बदन सिंह एवं रवि पुत्र रामचंद्र के साथ सोमवार की रात बाइक से जयपुर से घर जा रहे थे। जैसे ही कन्नौज औरैया बॉर्डर पर पहुंचे। तभी बाइक चला रहे रोहित को झपकी आ गई। बाइक अनियंत्रित होकर एमसीबी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उपरोक्त सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने रोहित एवं नितेश को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं परिवार जनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ‌

खबरें और भी हैं...