समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने एक दर्जन पेड़ लगाने के बाद वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच केक काटकर मिठाई और फल बांटे।
किसानों के लिए योजनाओं चलाई जाएंगी
नवाब सिंह यादव ने कहा कि नेताजी का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था उन्होंने बचपन में किसानों और गरीबों के दर्द को बहुत करीब से देखा। इसलिए जब भी उन्हें प्रदेश की बागडोर मिली तो किसानों और गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाने का काम किया। आज के दिन हम समाजवादी ये संकल्प लें कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में फिर एक बार गरीबों और किसानों के लिए योजनाओं को चलवाने का काम करेंगे।
ये कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिलाध्यक्ष कलीम खां, सदर विधायक अनिल दोहरे, राजेन्द्र सिंह यादव, कौसर खां, ऐतिशाम हुसैन, बिल्लू, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, पिंटू यादव, जगमोहन यादव, अनन्त यादव, मसूद भुट्टो, अवधेश कुशवाहा, दरोगा कटियार, रीना सिंह, अन्नपूर्णा राजपूत, मधु कश्यप समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.