राज्य सरकार के श्रम, सेवायोजन और समन्वय मंत्री अनिल राजभर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कन्नौज कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम-एसपी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। यहां उन्होंने अफसरों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की नसीहत दी। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कोई खामी नजर नहीं आई। इसके बाद वह जसपुरापुर सरैंया गांव स्थित गौशाला पहुंचे, जहां निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गौवंशों को गुड़, चना और हरा चारा खिलाया और माला पहनाई।
मंत्री अनिल राजभर ने कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। यहां उन्होंने कहा , "आम जन-मानस से जो शिकायतें मिल रहीं हैं। इनमें सबसे अधिक बिजली विभाग की शिकायतें शामिल हैं। विद्युत बिल मीटर रीडिंग से अधिक प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत बिल मीटर रीडिंग के हिसाब से सही कराए जाएं। जिससे दोबारा इस तरह की शिकायतें न मिलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर रखे, जिससे कि विकास कार्यों को गति दी जा सके। अधिकारियों द्वारा जन शिकायतों को समय से निस्तारित किया जाए, ऐसा न करने वाले अधिकारियों की जबावदेही तय की जाएगी।
इन विभागों के कार्यों की समीक्षा की
मंत्री अनिल राजभर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, अमृत सरोवर, आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाईयों की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण, श्रमिकों के बीमा की स्थिति, राजस्व संग्रह आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
जिले में पांच नए थानों का भेजा गया प्रस्ताव-
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जिले में महिला थाना समेत कुल 10 थाने संचालित है। इसके अलावा 5 नये थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही नए थाने स्थापित किए जाएंगे और अपराध पर लगाम लग सकेंगी। पीआरवी 112 पुलिस वाहन को 8 मिनट में घटना स्थल पर पहुं कर यथास्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जबकि 161 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपराधियों पर नजर रखने के लिए सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है।
जिला अस्पताल ने नहीं मिली कोई खामी
मंत्री अनिल राजभर ने दोपहर बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आकस्मिक वार्ड, दवाई वितरण कक्ष को देखा। जहां सब कुछ ठीक मिला। यहां उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि घायल और बीमार व्यक्तियों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए। कुपोषित बच्चों को संतुलित आहार और जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन 32 बेड का कोविड अस्पताल भी देखा और मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.