एसडीएम कार्यालय में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां:तहसील परिसर में बोलेरो गाड़ी पर लगा बसपा का झंडा, नंबर प्लेट प लिखा है पूर्व सांसद

भोगनीपुर, कानपुर देहातएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोगनीपुर तहसील के उपजिलाधिकारी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद क्षेत्र में घूम- घूमकर होर्डिंग पोस्टर बैनर उतरवा रहे हैं ताकि कोई आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना करे

उन्हीं के तहसील परिसर में एक बोलेरो गाड़ी उनकी कारगुजारी पर सवाल खड़े कर रही है। दरअसल सफेद रंग की गाड़ी पर बसपा का झंडा लगा है।

आगे नम्बर प्लेट की जगह बड़ा बड़ा पूर्व सांसद लिखा है। जानकारी करने पर पता चला कि ये गाड़ी बसपा नेता प्यारे लाल संखवार की है जो पूर्व में परसीमन चेंज होने से पहले घाटमपुर लोकसभा से बसपा सांसद रहे हैं। इस बाबत जब एसडीएम से बात करनी चाहिए तो पता चला जिलाधकारी के मीटिंग में माती मुख्यालय गए हैं।