भोगनीपुर में खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन:बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बच्चों ने किया प्रतिभाग

भोगनीपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के मार्गदर्शन में मलासा ब्लाक के सी डी एम इंटर कॉलेज में किया गया।

बताते चलें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सुमार बेटी-पढ़ाओ, बेटी-बचाओ कार्यक्रम के अंर्तगत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरविंद यादव द्वारा खेलकूद के विषय में कहा कि यह नियमित रुप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है।चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है, यह हमें सक्रिय बनाता है और हमें ऊर्जा और ताकत देता है। नियमित रुप से खेल खेलने से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होता है। महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर -181,1090,112,1098,1076 आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया

साथ ही बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, खो-खो और खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक टीचर बालक,बालिकायें सहित ब्लॉक की महिलायें,पुरुष आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...