मूसानगर में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव:काली पेंट, नीली शर्ट व काली जॉकेट पहने हुए है, पुलिस कर रही जांच

भोगनीपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील अंतर्गत मूसानगर थाना क्षेत्र में मुगल रोड चपरघटा पुल के नीचे लगभग 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर लाश को अकबरपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर स्थित चपरघटा पुल के नीच लगभग 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला है। वहीं राहगीरों की सूचना पर 112 डायल पुलिस की जीप पहुंची, तत्पश्चात 112 के सिपाहियों ने मूसानगर थाने में सूचना दी।

शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है

वहीं सूचना मिलते ही मूसानगर पुलिस लाव-लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों को एकत्रित किया। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ और शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

मृतक युवक काली पेंट, नीली शर्ट व काली जॉकेट पहने हुए है। वही शव मिलने से स्थानीय लोगों व राहगीरों का ताता लगा रहा। मूसानगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। तत्पश्चात शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए अकबरपुर भेजा।

खबरें और भी हैं...