भोगनीपुर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कमर कस ली है। जिसके तहत आज भोगनीपुर पुलिस व उड़न दस्ते के संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान रुपयों की भी बरामदगी की है। बताते चलें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु पुलिस द्वारा जगह जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।
इसी के चलते आज पुलिस व उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने चौरा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की एक कार जो कानपुर से उरई जा रही थी रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमे रखे 99400 रुपये मिले। कार को उरई निवासी शिव बालक चला रहा था, जब उससे नोटों के बारे में पूछा गया तो उसने उन नोटों का ब्यौरा नहीं दे पाया ।जिसके चलते पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.