सुर्खियों और विवादों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए। वह मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा के दौरान बिना हेलमेट पहने हाइवे पर फर्राटा भरते नजर आए। बड़ा सवाल यह है कि जब योगी सरकार के मंत्री ही यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करेंगे तो नियम और कानून बस आम जनता के लिए ही लागू किए जाएंगे या फिर मंत्रियों पर भी इनका कुछ असर देखने को मिलेगा।
यह तस्वीरे है कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित विधायक व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के तिरंगा यात्रा की। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मोटरसाइकिल रैली तिरंगे का आयोजन पुखरायां कस्बे के कानपुर-झांसी हाइवे पर किया गया था।
मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए दिखे मंत्री
भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में राकेश सचान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की लेकिन इस मोटरसाइकिल तिरंगा रैली में मंत्री ने यातायात नियमों को दरकिनार करते हुए दिखाई दिए। बिना हेलमेट के बाइक में बैठ कर हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर रैली में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.