डेरापुर में प्रधानाचार्य सहित शिक्षक मिले अनुपस्थित:एबीएसए ने एक दिन का वेतन काटा, दिए सख्त निर्देश

डेरापुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के वैक्सीनेशन सेंटरों में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की तैनाती की गई है। सेंटरों पर चल रहे कामकाज का जायजा लेने के लिए डेरापुर बीईओ उदय नारायण कटियार ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के दो वैक्सीनेशन केंद्रों में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिस पर नाराजगी जताते हुए एबीएसए अधिकारी डेरापुर के ऐसे लापरवाह अध्यापकों के 1 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की।

पूरा मामला स्वास्थ्य उप केंद्र बड़ागांव भिक्की और प्राथमिक विद्यालय डुलौली केंद्र का है। जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ागांव विक्की की प्रधानाध्यापिका अरुणा देवी, प्राथमिक विद्यालय डुलौली केंद्र के अध्यापक राहुल मिश्रा अनुपस्थित मिले। इस पर एबीएसए अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए,उनका 1 दिन का वेतन काट लिया।

एक ओर कोरोना की तीसरी लहर अपने पैर तेजी से पसार रही है वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो रही है। कानपुर देहात की डेरापुर तहसील में भी हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। यह हर व्यक्ति तक कोरोना की वैक्सीन को पहुंचाया जा सके, इसके लिए गांव गांव जाकर उन्हें वैक्सीन दी जा रही है। 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है। विद्यालयों के अनुसार, लगभग बच्चों को कोरोना की पहली डोज मिल चुकी है।