कानपुर देहात की डेरापुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सब्दलपुर गांव का मंजरा जीरेपुर रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात महिला पुलिस व एसडीएम ने समझा बुझाकर शान्त कराया।
मामले की तहकीकात में पता चला है कि 42 वर्षीय विधवा महिला रानी देवी संबदलपुर गांव के मजरा जीरेपुर की रहने वाली है। उनके ही गांव के रहने वाले हरिराम संखवार ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसको लेकर महिला परेशान थी।
इसके संबंध में महिला ने पूर्व में भी डेरापुर तहसीलदार और अन्य आला अधिकारियों को मामले की शिकायत की है। लेकिन इसके बाद भी उसको न्याय नहीं मिला। जिसके बाद महिला ने परेशान होकर डेरापुर तहसील परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.