कानपुर देहात के रनिया में सड़क पार कर रही महिला तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मृतका के परिजनों को सूचना दी।
थाना रनिया के चिटिकपुर चौराहा के पास रनिया स्थित धागा फैक्ट्री में काम करनी वाली रेखा (45) हाईवे क्रॉस कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी और रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल रेखा को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
थाना प्रभारी रनिया ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.