कानपुर देहात में नए मतदाताओं को पहचान पत्र पहुंचाएगा डाकिया:पहले बीएलओ को मिलती थी जिम्मेदारी, कई बार लोगों की मिली शिकायतें

कानपुर देहातएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कानपुर देहात में नए मतदाताओं को पहचान पत्र पहुंचाएगा डाकिया - Dainik Bhaskar
कानपुर देहात में नए मतदाताओं को पहचान पत्र पहुंचाएगा डाकिया

कानपुर देहात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में बनाए गए नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी अब डाक विभाग को दी गई है जिसके चलते जल्दी ही डाकिया नए मतदाताओं के घर पर दस्तक देगा।जबकि इससे पहले हुए चुनावों में बनाए गए नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने का काम बीएलओ के माध्यम से करवाया जाता था लेकिन कई बार शिकायतें मिलती थी कि मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड मतदान के दिन तक उनके यहां पर नहीं पहुंचते थे जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अब डाक विभाग का सहारा लिया है।

जिले में पहुंचे पहचान पत्र

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस बार जिले में 16069 नए मतदाता बनाए गए हैं।निर्वाचन आयोग ने अब इन मतदाताओं के पहचान पत्र जारी कर दिए हैं।इनकी खेप जिले से तहसीलों में पहुंच रही है।अब यह मतदाता पहचान पत्र डाकिया लेकर घरों में पहुंचेगा।आयोग की ओर से तय एजेंसी ने वोटर आईडी के लिफाफे में मतदान की शपथ और वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई है।लिफाफों पर मतदाता का नाम व पता दर्ज है।

फीड किया जा रहा है डाटा

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो नए मतदाताओं के पहचान पत्र मुख्यालय में पहुंच चुके हैं और यहां से तहसील स्तर पर पहुंचाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है जिसके चलते अभी तक प्राप्त में मतदाताओं के पहचान पत्र का ब्योरा फीड कर इन्हें संबंधित तहसीलों में भेजने की तैयारी की जा रही है और इसी के साथ संबंधित तहसीलों में पहुंचने के बाद यह अंकित पते पर पोस्ट कर दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...