राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालयों पर 19 दिसम्बर को किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीपीएससी/सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के समान होगा। छात्र छात्रायें 30 नवम्बर के पहले अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना होगा। यह जानकारी कानपुर देहात के जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शंकर ने दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी,कानपुर देहात डॉ. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम है। उनके लिये समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद प्रयागराज, लखनऊ, हापुड़, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर एवं अलीगढ़ में आवासीय निःशुल्क कोचिंग एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालयों पर दिनांक 19 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
करें ऑनलाइन आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी,कानपुर देहात डॉ. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि पात्र छात्र/छात्रायें 30 नवम्बर के पहले अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन www.socialwelfare.up.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय कार्य दिवस में हेल्पलाइन नं.- 9621650066 पर जानकारी कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.