मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर जहां चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव एक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं समाजवादी समर्थक भी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसके चलते दूर-दूर से पार्टी के कार्यकर्ता मैनपुरी में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक समाजवादी कार्यकर्ता कानपुर देहात की सड़कों पर देखने को मिला। जो 700 किलोमीटर दूरी तय कर मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।
शरीर पर डिंपल के विजय का संदेश लिखाए इस कार्यकर्ता का नाम है कन्हैया निषाद। कन्हैया का कहना था कि नेताजी के ना रहने के बाद पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ है और हर हाल में मैनपुरी सीट जिताकर डिंपल यादव को लोकसभा भेजने का प्रण कार्यकर्ताओं ने लिया है। इसके चलते वह मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल से 700 किमी की दूरी तय कर मैनपुरी जाएंगे।
कुशीनगर के रहने वाले हैं डिंपल यादव के जबरा फैन
साइकिल चलाकर कानपुर देहात पहुंचे कन्हैया मूल रूप से कुशीनगर के विधानसभा हाटा के रहने वाले हैं। कन्हैया कहते हैं, " मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही और कार्यकर्ता हूं। मैनपुरी में होने वाले चुनाव में शामिल होने के लिए कुशीनगर से साइकिल से 14 तारीख को निकलाथा। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव के चलते उनकी बहू डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जिनके समर्थन में मैं 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से ही तय कर मैनपुरी प्रचार प्रसार के लिए जा रहा हूं।
जब तक नहीं बनेगी सरकार चलाता रहूंगा साइकिल
कन्हैया ने कहा, " मैनपुरी चुनाव में भारी जीत दिलाने के बाद भी मैं साइकिल चलाता रहूंगा, क्योंकि मेरा संकल्प है कि जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बन जाती और अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते तब तक साइकिल से ही प्रचार प्रसार करते रहूंगा। नेता जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।"
कन्हैया ने कहा, " सिर्फ अखिलेश यादव ही एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने विकास कार्य किया है और कोई किसी भी जाति,धर्म का हो वह हर जाति धर्म का ख्याल रखते हैं। अखिलेश यादव जैसा नेता ना कोई दूसरा है और न ही कोई बन सकता है।"
समाजवादी रंग में रंगी है साइकिल
कुशीनगर के रहने वाले कन्हैया निषाद का समाजवादी पार्टी के प्रति प्रेम साफ तौर पर दिखाई भी पड़ता है। जिसके चलते पूरी साइकिल को उन्होंने समाजवादी रंग में रंग डाला है जहां साइकिल का रंग से लेकर झंडा समाजवादी है तो वही अपने बदन पर "आई लव डिंपल भाभी मैनपुरी जीत लो" का स्लोगन लिखा रखा है। इसी के साथ-साथ साइकिल पर एक बोर्ड लगा रखा है। जिसपर "धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अमर रहे अमर रहें" का नारा भी लिखा है और साथ में "जय समाजवाद" "जय अखिलेश" भी लिख रखा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.