कानपुर देहात में पति ने की थी पत्नी की हत्या:बोला- पत्नी की मानसिक बीमारी से था तंग, गला घोंटकर हत्या की फिर पेट्रोल से जलाया

कानपुर देहात6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कानपुर देहात में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar
कानपुर देहात में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर में बुधवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ खेत में पड़ा मिला था। इसकी जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने महिला के पति और सास के ऊपर हत्याकर जलाए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले खुलासा करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी की बीमारी से तंग आकर हत्या करने की बात पुलिस को बताई है। मंगलपुर थाना की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर दिया है।

खेतों में मिला था अधजला शव
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को जगदीशपुर गांव निवासी सरला देवी का शव खेतों पर अधजला मिला था। सरला देवी के शव मिलने की जानकारी सरला देवी के परिजनों को दी गई थी। मौके पर पहुंचे सरला देवी के भाई अमन पाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए उनकी हत्या की जाने की बात कही थी और महिला के पति बलवीर और सास फूला देवी के ऊपर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था।

खुलासे के लिए गठित की थी टीम
इसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित गई थी। मामले के खुलासे के लिए जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी बलवीर की मां फूला देवी को हिरासत में ले लिया और बलवीर की तलाश के लिए टीम गठित कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद जिला छोड़ने की तैयारी में लगे बलवीर को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पहले गुमराह करता रहा आरोपी
जब घटना को लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी पहले गुमराह करता रहा और आखिरी में उसने घटनाक्रम कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी। इस कारण से परिवार परेशान रहता था। इसके चलते योजनाबद्ध तरीके से सबसे पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की फिर उसकी पहचान मिटाने को लेकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद
घटना में प्रयुक्त सामग्री को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। कानपुर देहात एसपी सुनीति ने बताया कि खेतों में एक महिला का शव मिला था। महिला के भाई ने महिला के पति और सास के ऊपर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके चलते पुलिस की टीम पूरे मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी। 48 घंटे के अंदर ही पुलिस टीम ने नामजद दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।