कानपुर देहात में 24 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार:जमीन के विवाद में युवक को मारी थी गोली, घर में घुसकर मचाया था उत्पात

कानपुर देहात6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद में युवक पर हमला करने वाली महिला सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मकान खाली करने को कहा तो वह अकड़ने लगा। गुस्से में आकर गोली चला दी। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

घर में घुसकर मारी थी गोली

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के अम्बेडकर नगर झींझक निवासी राकेश कुमार उर्फ बिल्लू गुप्ता ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि शुक्रवार को जमीन और मकान के विवाद को लेकर उसके घर पर वंदन, रिषभ, मंगू उर्फ कमलाकान्त, सोनू उर्फ आनंद और एक महिला उसके घर में जबरन घुस आए। ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान उनके बेटे सौम्य गुप्ता के पेट मे गोली मारकर घायल कर दिया। मौके से सभी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी। 24 घंटे के अंदर ही जिला छोड़ने की फिराक में लगे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अकड़ने लगा तो झोंक दिया फायर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राकेश कुमार गुप्ता ने संजीव शुक्ला से कम रुपयों में मकान का बैनामा करा लिया था। कई बार मांगने पर भी पूरे पैसे नहीं दिये। हम सभी ने एक साथ राकेश गुप्ता और उसके पुत्र को डरा धमकाकर मकान खाली कराने के लिये कहा तो वह अकड़ने लगे। इसी बात पर वंदन ने तमंचे से राकेश कुमार गुप्ता के पुत्र सौम्य गुप्ता को गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद सभी फरार हो गए।

सीओ डेरापुर रविकांत गौर ने बताया कि 18 नवंबर को घर में घुसकर लूटपाट और गोली मारकर हत्या करने की कोशिश का मुकदमा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमं वांछित आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...