रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के गांधीनगर गांव निवासी युवक बबलू ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उसने स्पष्ट किया है कि उसकी गैरमौजूदगी में लेखपाल ने भू माफिया नरेश पुत्र श्याम बाबू को उसकी जमीन पर कब्जा करा दिया। युवक जब बाहर से घर लौटा तो वहां पर भू माफिया अपना कब्जा किए था।
वहीं पीड़ित युवक बबलू ने बताया वह अपने खेत के सामने पड़ी जमीन में कई वर्षों से मोटरसाइकिल ऑटो पार्ट्स की दुकान चला रहा है। रिश्तेदार की मौत हो जाने की वजह से वह वहां गया था। इस दौरान लेखपाल की मदद से माफिया ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं उन्हाेंने दुकान में रखे ऑटो पार्ट्स मोटरसाइकिल के इंजन भू माफिया ने गायब कर दिए।
पीड़ित युवक ने कोतवाली व उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन युवक की अभी तक सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित युवक बबलू ने क्या बताया गांधीनगर निवासी बबलू ने बताया 2038 आरजी नंबर उसका खेत वा मंदिर है। पीड़ित युवक ने बताया कई जगह पर फर्जी तरीके से सांठगांठ करके भू माफिया ने पट्टे करा कर जमीन का विक्रय कर दिया है और कई जगह पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किए हैं। जिसमें जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध है।
क्या बोले जिम्मेदार
लेखपाल शिवाकांत ने युवक के द्वारा लगाए हुए आरोप को बुनियाद बताया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.