रसूलाबाद में दबंगों ने गिराया युवक का मकान:न्याय के लिए दर-दर भटक रहा युवक, पीडि़त ने थाने में भी दी है तहरीर

रसूलाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर निवासी बबलू पुत्र सिपाही लाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसने गांव में स्थित खेत के पास मंदिर के समीप बाइक रिपेयरिंग की दुकान रखी थी। गत 11 जनवरी को एक गमी में चला गया तभी गांव के नरेश पुत्र श्याम बाबू ने जबरन गुंडागर्दी के बल पर उसकी दुकान गिरवा दी और सामान पार कर दिया। जब रिंच लेने के लिए पीड़ित अपने दुकान पर काम करने वाले लड़के को भेजा तो सामान पार था। वापस आकर लड़के ने पूरी बात बताई जब पीड़ित ने सारा सामान नरेश के घर में देखा तो वे दंग रह गया।

इसकी शिकायत उसने नरेश से की तो वह आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिम्मेदारों ने क्या कहा रसूलाबाद कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने बताया युवक के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी