सिकंदरा में 2 ओमनी वैन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा हवासपुर सीएससी भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। दोनों गाड़ियां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के बालाजी महाविद्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर दो ओमनी वैन की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर भिजवाया है। रेजाउद्दीन मंसूरी की विजयीपुर बनीपारा से गोद भराई में हिसांवा गांव जा रहे जावेद पुत्र इस्माइल 26 सौरव शर्मा पुत्र मेवालाल 27 अल्तमस पुत्र जावेद 7 रेहाना पत्नी मोहम्मद सदीक45 सलमान पुत्र जावेद 5 अयान पुत्र असलम 10 घायल हो गए, तो वहीं दूसरी ओर से आ रही ओमनी वैन जालौन से मंगलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। जिसमें करीब 4 लोग सवार थे। जिसमें ड्राइवर वीरेंद्र कुमार को मामूली चोटें आई हैं और सभी लोग सुरक्षित हैं।
दो ओमनी वैन की हुई आमने-सामने भिड़ंत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर भर्ती करवाया जहां सभी का उपचार जारी है। मंगलपुर थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसा हुआ है सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.