ब्लाक राजपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में कोटेदार को लेकर अधिकारियों के द्वारा चुनाव करवाया गया। गांव की जनता ने पूर्व कोटेदार की जगह नए कोटेदार पर ज्यादा भरासा जताया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुर मे कोटे को लेकर प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक हुई।
4 दावेदार थे मैदान में
बैठक के बाद वोट डालकर चुनाव किया गया है। इसमें गांव के 4 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया। बीटी उमाकांत के द्वारा एक प्रत्याशी की उम्र कम होने पर उसका पर्चा निरस्त किया गया। 3 प्रत्याशियों में चुनाव हुआ। इसमें गंगाजली पुत्री नाथूराम व रोशनी पति कप्तान सिंह फौजी और रेनू देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार के मध्य चुनाव करवाया गया। गंगाजली ने अपना सपोर्ट रोशनी को दे दिया। जिससे ज्यादा वोटर एकत्रित हो गए।
9 वोटों से मिली जीत
गांव की जनता ने रेनू देवी पर विश्वास जताते हुए 147 तथा रोशनी देवी के पक्ष में 138 लोगों ने हाथ उठाया। कुल 9 वोटों से रेनू देवी ने रोशनी को हराया। जिसके बाद अधिकारियों ने रेनू देवी को विजेता घोषित किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की पूर्व कोटेदार की मौत हो जाने से वोटिंग कराकर चुनाव किया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कोटेदार के देहांत हो जाने से गांव में सस्ते गल्ले की दुकान होने से काफी समस्याएं हो रही थीं।
गांव के महिला व पुरुषों को दूसरे गांव में राशन लेने के लिए जाना पड़ता था। समस्या से निजात पाने के लिए बुधवार दोपहर गांव मे कोटे की दुकान को लेकर खुली बैठक कर चुनाव कराया गया।
इस दौरान एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल, बीटी उमाकांत, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास सिंह, छत्रपाल, चंद्रजीत पटेल, विवेक विद्यार्थी, स्वाति कटियार, अर्शिता कटियार, ग्राम प्रधान लवी देवी, धर्मेश सिंह निषाद, साकेत पाल पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भाजपा, राजकुमार, संजय पाल, रमाकांत, सीएल बाबू, वीरेंद्र पाल, शिव बालक पाल, नंदराम पाल, शेर सिंह पाल, बीरबल, नीरज, धीरज, भागीरथ निषाद, भूरे सिंह निषाद, जगत सिंह, उषा देवी, शिव कांति, कलावती, रामा देवी आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.