उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी विधानसभा से टिकट की दावेदारी को लेकर जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर नेताओं को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म हैं।
सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाह भरी पोस्टें देखने को मिल रही। जिसको लेकर के नेताओं के चेहरों पर परेशानी साफ तौर देखी जा सकती हैं। जिसके चलते अब नेता अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला। जहां सोशल मीडिया में राज्यमंत्री अजीत पाल के बीजेपी छोड़ने की अफवाह भरी पोस्ट वायरल हुई। जिसके बाद राज्यमंत्री ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक न्यूज़ ने जनपद कानपुर देहात में सनसनी फैला दी। उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्री अजीत पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हो गए। यह खबर आग की तरह हर जगह फैल गई।
इस खबर की जानकारी जब खुद मंत्री जी को मिली मंत्री जी ने अपने लेटर पैड पर लिख कर इस खबर का खंडन करते हुए और जनपद कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सिकंदरा पुलिस को आदेशित करते हुए खबर फैलाने वाले युवक के विरुद्ध दंड अपराध की धारा 67 आईटी एक्ट के तहत नाम पता अज्ञात मामला पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस संबंधित मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है। झूठी खबर फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने की बात कह रही ह।
मंत्री ने अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए दल बदल की राजनीति साफ तौर से इंकार कर दिया और पार्टी में रहकर पार्टी के सेवा करने की बात कही। ऐसी भ्रामक खबरों पर सिकंदरा विधानसभा की जनता से विश्वास न करने की अपील की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.