कानपुर में फर्नीचर मिस्त्री हत्या का मामला:सिर पर कई वार कर हत्या की गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

घाटमपुर (कानपुर)13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

घाटमपुर के स्टेशन रोड स्थित लकड़ी के कारखाने में तीन दिन पहले फर्नीचर मिस्त्री का शव मिला था। घटना के बाद से साथी मजदूर लापता था। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने साथी मजदूर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में धारदार हथियार से वारकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस आरोपी मजदूर की तलाश कर रही है।

पीएम रिपोर्ट में सिर पर वार करने से मौत का खुलासा
लखनऊ के चारबाग निवासी नसरुल्ला उर्फ डॉक्टर फर्नीचर मिस्त्री था। वह घाटमपुर नगर के स्टेशन रोड पर स्थित बाबा प्लाईवुड एवं ग्लास हाउस में काम करता था। बीते दिन घाटमपुर थाने पहुंचे नसरुल्ला के बेटे चंदबाबू ने कारखाने में उनके पिता के साथ सो रहे साथी मजदूर लखनऊ निवासी खालिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस आरोपी मजदूर की तलाश में जुटी है। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला है कि नसरुल्ला की मौत सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। उसके सिर की तीन से चार हड्डियां टूटी हुई मिली हैं। पुलिस आरोपी खालिद की तलाश कर रही है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

लखनऊ में नहीं मिला खालिद तो वापस लौटी पुलिस
खालिद की तलाश में पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंची थी। पुलिस को पता चला कि खालिद ने आलमबाग रेलवे की कालोनी में कब्जा कर रखा था। उसे पहले सरकारी आवास मिला था, जिसके बाद रेलवे कालोनी से प्रशासन ने उसका कब्जा खाली कराया था।

10 साल पहले छोड़कर गई थी पत्नी
पुलिस को वहां मिले लोगों से यह बात भी पता चली कि खालिद की पत्नी लगभग 10 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से वह आलमबाग टेंपो स्टैंड में सवारियां भरने का काम भी करता था, लखनऊ मे खालिद के एक-दो रिश्तेदार मिले थे, जिन्होंने पुलिस को बताया कि खालिद एक सप्ताह में एक दो बार ही यहां आता है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि खालिद की तलाश जारी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...