घाटमपुर... टप्पेबाजों ने काटी प्रधान पति की जेब:प्लाट दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाया, जेब काटकर साफ कर दी 13 हजार की नकदी, युवती का पर्स चोरी

घाटमपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भीतरगांव क्षेत्र स्थित खदरी मोड़ पर टप्पेबाजों ने प्रधान पति को प्लाट दिखाने के बहाने अपनी बाइक में बिठाकर जेब से 13500 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने देर शाम भीतरगांव चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।वहीं ई-रिक्शा सवार एक युवती का पर्स पार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीतरगांव कस्बा निवासी बाबू राम की पत्नी संजू दिवाकर ग्राम प्रधान हैं। रविवार शाम बाबूराम बाजार गए थे। जहां उन्हें बाइक सवार दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने अपनी बातों में फंसाकर प्लाट दिखाने के बहाने बाबूराम को अपनी बाइक पर बिठा लिया। इसके बाद वे उन्हें खदरी मोड़ तक ले गए। वहां एक प्लाट की ओर इशारा करते हुए अज्ञात बाइक सवार फरार हो गए। जब बाबूराम ने अपनी पैंट की जेब मे हाथ डाला तो उनकी जेब कटी हुई थी। बाबूराम ने बताया कि जेब में लगभग 13500 रुपए थे।

वहीं बेहटा बुजुर्ग निवासी करिश्मा ई-रिक्शा से अपने पिता के सा‌थ बेहटा बुजुर्ग ‌से लौट रही थी। रिक्शा में उनके साथ दो युवक भी बैठे थे। दोनों युवकों ने मौका देखकर करिश्मा का पर्स पार कर दिया, जिसके बाद दोनों रास्ते में उतर गए हैं। भीतरगांव चौकी के एसआई अरविंद ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।