डीएनए टेस्ट को मां-बाप का सैंपल लेकर आगरा भेजा:कानपुर में लाही के खेत में मिला था मासूम का कंकाल, कपड़ों से हुई थी पहचान

घाटमपुर9 दिन पहले

कानपुर के घाटमपुर में तीन दिन से लापता 7 साल के मासूम का कंकाल गांव के किनारे लाही के खेत में पड़ा मिला था। परिजनों ने पड़ोसियों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए मां और पिता का सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजा है।

सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी किसान पंकज संखवार ने बीते दिनों सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी सात साल की बेटी जाह्नवी 25 फरवरी की शाम घर के पास से खेलते समय लापता हो गई थी। पिता पंकज ने गांव के ही चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा व भाई सुल्तान के खिलाफ चोरी पकड़े जाने से नाराज होकर उनकी बेटी के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन बाद गांव के किनारे खेत में मासूम का कंकाल पड़ा मिला था।

जाह्नवी का फाइल फोटो।
जाह्नवी का फाइल फोटो।

पुलिस ने आरोपी तीनों पड़ोसियों को अपहरण और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि परिजनों ने कपड़े के आधार पर मासूम के कंकाल की शिनाख्त की थी। मां और पिता का डीएनए सैंपल जांच के लिए आगरा लैब भेजा गया है। मासूम के कंकाल से डीएनए रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...