घाटमपुर में सड़क हादसा:ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

घाटमपुर, कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

घाटमपुर (कानपुर) मंगलवार देर शाम ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घाटमपुर कस्बा के कानपुर-सागर राज्यमार्ग स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास रहने वाला 19 वर्षीय आशुषोष उर्फ शुभम चौरसिया की नगर में ही बैट्री की दुकान है। मंगलवार देर शाम शुभम साइकिल से सब्जी लेकर वापस लौट रहा था। नगर के टॉकीज रोड के पास कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने साइकिल में पीछे से टक्कर मारने के बाद युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कस्बा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...