घाटमपुर में भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं। बीते दिनों चुनाव कार्यालय उद्घाटन हुआ था। जिसमें कोविड 19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी थी।
शनिवार शाम सोशल मीडिया पर 29 गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार करते हुए वीडियो वायरल घाटमपुर विधानसभा (सु.) सीट से भाजपा-अपना दल (एस) ने गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील को घोषित किया है।
बीते बुधवार को कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित स्टेशन रोड के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। जिसमें कुछ लोग ही मास्क लगाए दिखाई दिए थे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान कोविड19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं।
अभी यह बात लोग भूल नहीं पाए थे कि शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 गाड़ियां के काफिले के साथ गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील वोट मांगती हुई दिखाई दे रही हैं।
वायरल वीडियो में गाड़ियों का लगभग एक किलोमीटर लंबा काफिला दिखाई दे रहा हैं। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हैं
सरोज कुरील ने बताया कि हमारी सिर्फ चार गाड़िया हैं। यदि पीछे कोई गाड़ी लगायेगा तो हम मना नहीं कर सकते। गांव में शादी थी, उसकी गाड़ियां हो सकती हैं। मामले में घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरी ने बताया कि घाटमपुर इंस्पेक्टर को जांच करके मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.