कानपुर में रेल बाजार में प्लास्टिक के गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। प्लास्टिक गोदाम होने के चलते देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे कॉलोनी के बगल अग्निकांड होने के चलते रेला बाजर पुलिस के साथ ही GRP भी मौके पर पहुंची।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।
फायर ब्रिगेड की10 गाड़ियां आग पर पाया काबू
सिविल लाइंस निवासी समीर शाह का कानपुर रेलवे स्टेशन कैंट साइट में स्थित एक हाते में प्लास्टिक की बोतल और टिफिन का गोदाम है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर गोदाम से धुआं निकलता देख कर उन्होंने गोदाम मालिक और दमकल को सूचना दी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी केके सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विकराल आग को देखकर एक के बाद एक 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची।
गोदाम के ठीक बगल रेलवे कॉलोनी होने के चलते रेलबाजार पुलिस के साथ ही जीआरपी मौके पर पहुंची। हाते के अंदर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण अग्निशमन कर्मचारियों ने रेलवे कॉलोनी और हाते के बाहर से हौज रोल लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिर हर पहलू पर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.