शहर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। मंगलवार को सीएमओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शहर में सिर्फ 41 मरीज मिले है। वहीं 129 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। अच्छी बात यह रही की पिछले 24 घंटों में किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई।
शहर में 500 से कम रह गए एक्टिव केस...
रिपोर्ट के अनुसार शहर में अब 424 एक्टिव केस ही रह गए है। सीएमओ डॉ नेपाल सिंह की माने तो की माने तो आने वाले समय में यह जो संक्रमित शहर में मिल रहे है उनकी संख्या में भी कमी हो जाएगी। जिस तरह से लोग कोरोना से ठीक हो रहे है उसे
मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में फिर मिले पॉजिटिव केस...
मंगलर को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से आईआईटी में एक दर्जन और 9 मरीज मेडिकल कॉलेज में मिले है। इतने ज्यादा संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज और आईआईटी कैंपस में एक बार फिर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
6314 सैंपल हुए कलेक्ट...
शहर में जांचो की बात की जाए तो 6314 जांचे हुए, जिनमे से 2147 एंटीजन जांच हुई इनमें 12 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 4159 जांचे आरटीपीसीआर की हुई जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को सीएमओ जारी करेंगे। 129 स्वस्थ हुए लोगों में से 127 लोग होम आइसोलेशन में और दो मरीज हैलट से डिस्चार्ज हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.