जीका से पीड़ित लोगों की संख्या कानपुर में बढ़ती ही जा रही है। इसको देखते हुए मंगलवार को डीएम विशाख जी ने शिवकटरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। शिवकटरा में जीका का एक पेशेंट मिला है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए जा रहे सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, सैंपलिंग और फॉगिंग के कार्यों की समीक्षा की।
1554 घरों का सर्विलांस
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 209 घरों का सोर्स रिडक्शन और 1554 घरों का सर्वे किया गया है। 5 टीमों द्वारा इनडोर और 5 टीमों द्वारा आउटडोर फॉगिंग लगातार कराई जा रही है। टीम द्वारा 1519 बर्तनों को चेक किया गया। जिसमें 5 में पानी भरा पाया गया। सभी को खाली कराया गया। सलाह दी गई कि कहीं भीं साफ पानी एकत्रित न होने दिया जाए।
6393 व्यक्तियों की जांच
सर्विलांस टीम द्वारा अभी तक 6393 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि लगातार दवा का छिड़काव करते हुए सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। पॉजिटिव आने वाले मरीज की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए सभी का सैंपल लिया जाए। निरीक्षण में सीडीओ डा. महेंद्र कुमार, सीएमओ डा. नेपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.