कानपुर में शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में फर्जीवाड़ा कर लाभ लेने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। योजना के तहत ली गई धनराशि अब लौटानी होगी। शासन ने इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं। जिस भी फर्जी लाभार्थी ने धनराशि की रकम नहीं लौटाई, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
तीन फर्जी आवेदकों को भेजा जा चुका जेल
समाजकल्याण निदेशक राकेश कुमार ने विभाग को पत्र जारी कर 1593 फर्जी लाभार्थियों से वसूली करने के निर्देश जारी किए हैं। एक माह पहले शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अधिकारियों और सत्यापन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। यही नहीं शादी अनुदान के जिन 3 फर्जी आवेदकों के खिलाफ विभाग ने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी उनकी जांच कर पुलिस विभाग के बाबू समेत तीन आवेदकों को जेल भेज चुकी है।
41 अफसरों ने की थी जांच
समाजकल्याण प्रमुख सचिव ने 2533 आपात्रों की दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिसमें जिला प्रशासन ने 41 अफसरों को लगाकर जांच करायी थी, 1600 अपात्र मिले थे। जो पात्र मिले थे वो पहली जांच में पते पर नहीं मिले थे। जिसकी फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए समाजकल्याण निदेशक राकेश कुमार ने शादी अनुदान के 708 और पारिवारिक लाभ के 785 फर्जी लाभार्थियों से पैसे वसूली करने के निर्देश जारी किए।
वसूली की तैयारी शुरू
निदेशक के निर्देश को संज्ञान में लेते हुए समाजकल्याण अधिकारी ने वसूली करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी को वसूली को नोटिस जारी किया जा रहा है। बता दें कि पारिवारिक लाभ योजना में मृतक की पत्नी को 30 हजार रुपए और शादी अनुदान में 20 हजार रुपए धनराशि लाभार्थी को सरकार देती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.