सरकार के फ्री खाद्यान्न वितरण को लेकर फिलहाल संकट खड़ा हो गया है। सरकार ने अपनी ब्रांडिंग के लिए कोटेदारों को 50-50 राशन किट दी थी। इसका वितरण रविवार को विधायकों, मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों ने कर दिया। अब ये किट खत्म हो गई हैं। अब 3 दिन बाद ही राशन वितरण हो पाएगा। क्योंकि फ्री दिए जाने वाला राशन अभी तक कोटेदारों के यहां पहुंचा ही नहीं है।
906 दुकानों में बंट पाया
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव के मुताबिक जिले में 1400 कोटेदार हैं, इनमें से 906 दुकानों में ही खाद्यान्न वितरण हो पाया है। प्रत्येक कोटेदार को 50-50 किट दी गई थी। राशन की डिमांड भेजी गई है, अगले 3 दिनों में राशन वितरण फिर शुरू किया जाएगा। 20 दिसंबर तक खाद्यान्न वितरण पूरा किया जाना है।
प्रत्येक किट में ये दिया जा रहा
इस बार सरकार राशन कार्ड धारकों को 1 किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो दाल या साबुत चना, एक लीटर सरसों का तेल अथवा रिफाइंड आयल दे रही है। सरकार की घोषणा के बाद दिसंबर से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी दोनों कार्ड धारकों को ये फ्री उपलब्ध कराया जाएगा। अब महीने में सिर्फ एक बार ही राशन मिलेगा।
जिले में करीब साढ़े 7 लाख लाभार्थी
कानपुर में कुल राशन कार्डधारकों की संख्या में साढे़ 7 लाख से अधिक है। बता दें कि कोरोना काल के चलते सरकार ने फ्री राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा नियमित राशन वितरण के तहत महीने में 2 बार राशन वितरण हो रहा था। मई से नवंबर तक फ्री राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया था। इसे अब बढ़ाकर मार्च-2022 तक कर दिया है।
कानपुर जिले में राशन कार्डधारक
कार्डों की कुल संख्या - 7,63,060
अंत्योदय राशनकार्ड - 63,148
पात्र गृहस्थी राशनकार्ड - 6,99,912
जिले में राशन दुकानें- 1400
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.