पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई के मध्य रात्रि हुए बिकरु कांड में शामिल 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी वितुल दुबे को घाटमपुर के सजेती से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वितुल दुबे कांड के ठीक बाद से फरार चल रहा था और जहां पुलिस बिकरु कांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से पुलिस के लिए वितुल दुबे सिरदर्द बना हुआ था।जिसके चलते शुरुआत में वितुल दुबे के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार करने में जब पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग रही थी तो कुछ दिन पूर्व ही आला अधिकारियों ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 50 हजार कर दी थी।
मां पत्नी और पिता जेल में
बिकरु कांड के ठीक बाद जहां पुलिस ने मुख्य आरोपित विकास दुबे समेत छह आरोपितों को एनकाउंटर में मार दिया था। जबकि, अब तक 36 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन, फिर भी घटना की रात से अपराधी विकास दुबे के घर के पास में रहने वाले वितुल दुबे पुलिस की गिरफ्तारी से दूर था। इससे पहले पुलिस उसके पिता, मां और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थे, लेकिन वितुल दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पसीने छूट गए और घटना के 6 महीने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई है।
क्या था मामला
कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव दो जुलाई की मध्यरात्रि अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था जिसमें तत्कालीन सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
यह सभी है जेल में
बिकरू कांड में शामिल श्यामू बाजपेई ,रामू बाजपेयी,दयाशंकर अम्निहोत्री, गोपाल सैनी,उमाकान्त उर्फ गुड्डन, बालगोविन्द ,शिवम, धर्मेन्द्र उर्फ हीरू, जहान यादव, रामसिंह,विष्णु पाल यादव , शिवतिवारी, विमल प्रकाश, धीरज उर्फ धीरू, अखिलेश , शाशिकान्त पण्डित उर्फ सोनू ,क्षमा पत्नी संजय उर्फ संजू दुबे, खुशी पत्नी अमर दुबे , रेखा अन्निहोत्री पत्नी दयाशंकर, संजय दुवे उर्फ संजू दुबे , सुरेश वर्मा,शान्ती देवी,रमेश चंद्र , मनीष उर्फ वीर, शिवम उर्फ दलाल, सुशील कुमार तिवारी उर्फ सोनू ,गुड्डन उर्फ अरविन्द त्रिवेदी, जयकान्त वाजपेयी, प्रशान्त शुक्ता उर्फ डब्बू,कृष्ण कुमार शर्मा,राहुल पाल, विनय तिवारी, नन्हें यादव, बब्लू , राजेंद्र मिश्रा,उमाशंकर बाजपेयी सहित कानपुर देहात के माती जेल में बंद है।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.