विकास कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नगर निगम ने बड़े पैमाने पर नोटिस जारी किया है। चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने लापरवाह ठेकेदारों को नोटिस जारी कर तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कई ठेकेदारों को दोबारा नोटिस जारी किया गया है। अब इन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
ठेकेदारों की वजह से विकास कार्य प्रभावित
चीफ इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार नगर निगम से टेंडर ले लेते हैं, लेकिन विकास कार्य नहीं करते हैं और नगर निगम की छवि धूमिल करते हैं। जोन-1, 2 और 3 के विकास कार्य की समीक्षा की गई थी, जिसमें 52 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है। लापरवाही करने पर किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं चुनाव नजदीक आते ही पार्षद भी लगातार कार्य शुरू न होने के चलते विरोध दर्ज करा रहे हैं।
सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत
ठेकेदारों की वजह से नगर निगम को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। टेंडर होने के बाद भी कार्य नहीं हो रहे हैं और क्षेत्रीय जनता जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन भी शिकायत कर रही है। इससे नगर निगम को सीएम हेल्पलाइन में जवाब देना पड़ रहा है। कार्य का टेंडर होने के बाद भी ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा नगर निगम और क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ये प्रमुख विकास कार्य हैं प्रभावित
1. जोन-2 में गंगापुर गांव से रामेश्वरम मंदिर तक नाले का निर्माण।
2. जोन-2 स्थित कान्हा गौशाला में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य।
3. जोन-2 स्थित पीएसी चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग तक नाला निर्माण।
4. जोन-3 स्थित राजेंद्र नगर में इंटरलॉकिंग और सड़क निर्माण कार्य।
5. जोन-3 वार्ड-70 में के ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य।
6. जोन-2 स्थित सिद्धनाथ घाट के आसपास सड़क निर्माण कार्य।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.