करीब डेढ़ साल पहले घाटमपुर कोरथा गांव की ज्ञानवती ने 2 बेटियां होने के बाद पुत्र होने की मन्नत मांगी थी। उसने उन्नाव स्थित बक्सर के चंद्रिका देवी से मनौती मांगी थी कि नवरात्रि में पुत्र का मुंडन कराने आएंगी। ज्ञानवती के 7 महीने के बेटे अभि का हैलट इमरजेंसी में इलाज चल रहा है और उसने अपनी एक बेटी दिया को हादसे में खो दिया। ज्ञानवती की सास जानकी की भी हादसे में मौत हो चुकी है।
ज्ञानवती के बहन की 2 बेटियों की भी मौत
ज्ञानवती की बहन रामवती की बेटी रचना की भी हादसे में मौत हो गई है। उसके परिवार में अन्य 3 बहनों की भी मौत हो चुकी है। हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है और बदहवास है। ज्ञानवती ने बताया कि उसके पति राजू का कोई पता नहीं है।
हादसे से 5 किमी. दूरी पर रह गया था घर
घाटमपुर से उन्नाव बक्सर की दूरी करीब 65 किमी. है। पड़ोस के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव के लोग और रिश्तेदार समेत करीब 45 लोग सवार हुए। सुबह घर से चलकर दोपहर करीब 2 बजे परिवार मंदिर पहुंचा। वहां मुंडन संस्कार पूरा होने के बाद करीब 6 बजे परिवार वापस घर की ओर लौट रहा था। कोरथा गांव से करीब 5 किमी. की दूरी पर पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पलट गया।
परिवार में कुल 12 लोगों की हुई मौत
ज्ञानवती ने दैनिक भास्कर को बताया कि उसके परिवार में करीब 12 लोगों की मौत हुई है। ज्ञानवती ने बताया कि जब ट्रॉली पलटी तो लगा कि कुछ के हाथ-पैर टूटे होंगे, नहीं जानती थी कि इतने लोगों की मौत हो जाएगी। बता दें कि एसआईसी डॉ. आरके मौर्या ने बताया कि हादसे में 5 घायलों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
राजू ही चला रहा था ट्रैक्टर
कोरथा के रहने वाले राजू निषाद ही अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों को चंद्रिका देवी मंदिर लेकर गया था। राजू ही ट्रैक्टर चला रहा था। बताया जा रहा है कि तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं। हैलट में 3 वर्षीय दिव्या और 12 वर्षीय रचना की डूबने से मौत हुई है। वहीं ज्यादातर लोगों की मौत भी डूबने से ही बताई जा रही है।
राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख
घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है।
अब तक इनकी मौत की हुई पुष्टि
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.